---Advertisement---

चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट, कोबरा बटालियन के 2 जवान घायल

On: August 8, 2025 1:07 PM
---Advertisement---

चाईबासा: चाईबासा जिले के सारंडा जंगल में आईईडी ब्लास्ट हुआ है। जिसमें सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हो गए हैं।  जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने इलाके में पहले से ही आईईडी बिछा रखा था। जवान गश्त पर थे, तभी वे विस्फोट की चपेट में आ गए। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास का इलाका दहल उठा। घटना के तुरंत बाद साथी जवानों ने घायलों को सुरक्षित निकाल कर मौके से हटाया।

घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया है। घटना के बाद सारंडा जंगल में नक्सलियों की तलाश के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। यह इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता है और यहां पहले भी कई बार सुरक्षाबलों पर हमले हो चुके हैं। फिलहाल पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now