---Advertisement---

मझिआंव: हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली

On: August 8, 2025 9:12 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): नगर पंचायत मझिआंव क्षेत्र में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” कार्यक्रम के तहत तिरंगा जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान की अगुवाई नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार द्वारा की गई। कार्यक्रम 2 अगस्त से लेकर 15 अगस्त 2025 तक लगातार चलाया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को राष्ट्रध्वज एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।


इस दौरान नगर पंचायत द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, तिरंगा वितरण एवं स्वच्छता से संबंधित विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विशेष रूप से जागरूक किया गया कि वे अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराएं एवं स्वच्छता का पालन सुनिश्चित करें।

कार्यक्रम में नगर प्रबंधक, CLTC, JE समेत सभी कार्यालय कर्मियों एवं दर्जनों की संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल रहीं। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि यह अभियान सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि जनजागरूकता का संदेश है, ताकि हर नागरिक देशभक्ति और स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now