ख़बर को शेयर करें।

चाईबासा: सारंडा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। जराईकेला थाना क्षेत्र के हेंडेकुली जंगल-पहाड़ी इलाके में तीन नक्सली बंकर ध्वस्त किए गए, जिनसे भारी मात्रा में नक्सली सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद हुई हैं।

पश्चिमी सिंहभूम पुलिस को 6 अगस्त 2025 को सूचना मिली कि जराईकेला थाना क्षेत्र के जंगल-पहाड़ी इलाके में माओवादी नक्सली सामग्री छिपाए हुए हैं। इसके बाद 7 अगस्त को झारखंड पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने हेंडेकुली क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन किया। इस दौरान तीन नक्सली बंकर ध्वस्त किए गए और भारी मात्रा में हथियार, उपकरण व अन्य सामग्री बरामद हुई। पुलिस ने बरामद सामग्री की जांच शुरू कर दी है और आगे कार्रवाई जारी है।