नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड ने बताया कि त्योहारों के मौसम में भीड़ से बचने के लिए, टिकट बुकिंग की परेशानी से बचने के लिए ‘राउंड ट्रिप पैकेज’ बनाया गया है। भारतीय रेलवे दिवाली पर रिटर्न टिकट बुक करने वाले यात्रियों को किराये में 20% की छूट देगा। यह ऑफर त्योहारी सीजन में IRCTC पोर्टल और रेलवे काउंटर दोनों पर उपलब्ध होगा, जिससे यात्रियों को वापसी टिकट की परेशानी से बचाने और अग्रिम बुकिंग बढ़ाने का लक्ष्य है। दिवाली के बाद यात्रियों की भीड़ और एडवांस बुकिंग की कमी से टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। रिटर्न टिकट डिस्काउंट स्कीम से यात्रियों को सस्ती यात्रा और रेलवे को राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी। रेलवे ने समय पर रिटर्न टिकट बुक करने की अपील की है, जिससे त्योहारी सीजन में परेशानी से बचा जा सके और स्पेशल ट्रेन या अतिरिक्त बोगी की योजना आसान हो सके।
ऐसे मिलेगी 20% की छूट
रेलवे बोर्ड के अनुसार, 20% छूट पाने के लिए यात्रियों को एक साथ आने-जाने का टिकट बुक करना होगा, जिसमें यात्री की जानकारी, ट्रेन की क्लास और स्टेशन जोड़ी (O-D Pair) समान होनी चाहिए। यह छूट फ्लेक्सी फेयर ट्रेनों को छोड़कर सभी श्रेणियों और ट्रेनों, साथ ही विशेष (ऑन डिमांड) ट्रेनों पर भी लागू होगी। रेलवे बोर्ड ने यह छूट सिर्फ आगामी त्योहारों के लिए लागू की है। इसके तहत आने का टिकट 13 से 26 अक्टूबर 2025 और वापसी का टिकट 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच का होना जरूरी है।