---Advertisement---

पीएम मोदी ने नन्ही बहनों और ब्रह्माकुमारी सदस्यों के साथ मनाया रक्षाबंधन का पर्व, देखें तस्वीरें

On: August 9, 2025 4:04 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सरकारी आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर स्कूल की बच्चियों और ब्रह्माकुमारी संस्था की सदसयों से राखी बंधवाई। उत्सव के दौरान पीएम ने नन्हीं बच्चियों से स्नेहपूर्वक बातचीत की और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं, जिससे माहौल खुशी और अपनेपन से भर गया।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में उन्होंने भाई-बहन के बीच के बंधन को मजबूत करने में इस त्योहार के महत्व पर जिक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘X’ पर लिखा, ‘रक्षा बंधन के विशेष अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं।’

प्रधानमंत्री मोदी को बच्चियों के साथ हंसी ठिठोली करते देखा गया। वे उनके साथ बात करते, उन्हें दुलार करते नजर आए। पीएम मोदी ने उनके साथ दिल छू लेने वाली तस्वीरें खिंचवाईं।

मासूम बच्चियों में पीएम मोदी को राखी बांधने की होड़ दिखाई दी। पीएम मोदी ने भी किसी को निराश नहीं किया और सभी से बहुत ही प्यार से राखी बंधवाई। इस दौरान स्कूल की शिक्षिकाएं भी मौके पर मौजूद रहीं।

आध्यात्मिक संगठन ब्रह्माकुमारीज की महिला सदस्यों ने भी पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधी। बता दें कि हिंदू श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र बंधन का प्रतीक है। राखी बांधना बहन द्वारा अपने भाई की सलामती की प्रार्थना का प्रतीक है, जबकि भाई हर परिस्थिति में उसकी रक्षा करने का वचन देता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now