---Advertisement---

हजारों बहनों ने रामाशीष यादव को बांधी राखी, दोहराया पिछले वर्ष का रिकॉर्ड

On: August 9, 2025 7:06 PM
---Advertisement---

पलामू: श्रावण पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सिडहा स्थित पैतृक आवास में भाजपा नेता रामाशीष यादव के नेतृत्व में भव्य रक्षाबंधन समारोह का आयोजन हुआ। पिछले वर्ष रिकॉर्ड संख्या में बहनों द्वारा राखी बाँधने के बाद इस वर्ष भी यह परंपरा दोहराई गई और हज़ारों बहनों ने एक साथ राखी बाँधकर भाईचारे, स्नेह और सुरक्षा का अद्वितीय संदेश दिया।


सुबह से ही बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों एवं दूर-दराज़ के गांवों से बहनों का जत्था कार्यक्रम स्थल पर पहुँचता रहा। राखी बांधते समय बहनों ने अपने आशीर्वाद और शुभकामनाओं से पूरे माहौल को भावपूर्ण और आत्मीय बना दिया।

बिश्रामपुर की बहनों का असीम प्रेम मिला, उनकी सुरक्षा और सम्मान करना मेरा कर्तव्य है : रामाशीष यादव

इस अवसर पर रामाशीष यादव ने कहा कि बहनों का यह स्नेह और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। मैं पुनः संकल्प लेता हूँ कि उनकी सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के लिए जीवनपर्यंत संघर्षरत रहूँगा। महिला सशक्तिकरण के लिए कठोर कानून के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता भी आवश्यक है। विश्रामपुर विधानसभा की कई चुनौतियों के बीच नारी शक्ति को आत्मनिर्भर बनाना और आर्थिक मजबूती देना मेरा संकल्प है, जिसे आने वाले समय में पूरा करूंगा। बहनों की मुस्कान ही मेरे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है।

कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारों लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंच एवं भीड़ में पिन्टू कुमार, परशु राम, प्रिंस ठाकुर, सुशील कुमार, सुशील यादव, बिजय प्रजापति, योगेन्द्र मेहता, उदेश चौधरी, अखिलेश राम, अमरेश पाल सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। बहनों के लिए विशेष स्वागत एवं सम्मान की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का समापन ‘बहन-भाई के रिश्ते की मजबूती और समाज में आपसी सद्भाव’ के संदेश के साथ हुआ।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

विश्रामपुर में किराये के मकान से बंगाल के युवक का शव बरामद, आत्महत्या की आशंका

पलामू: अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, देशी कट्टा बरामद

सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पलामू: अपराधियों ने पूर्व मुखिया समेत दो लोगों को मारी गोली; छानबीन में जुटी पुलिस

पलामू: बंद घरों को निशाना बनाने वाला चोर गिरोह धराया, महिला समेत 5 गिरफ्तार; भारी मात्रा में जेवरात और औजार बरामद

पलामू: प्रेमिका के घर पत्नी की हत्या कर गड्ढे में दफनाया, बदबू छुपाने के लिए मरा कुत्ता फेंका; 5 गिरफ्तार

पलामू: सांसद विष्णु दयाल राम ने किया उत्तर कोयल जलाशय परियोजना का निरीक्षण, दिसंबर 2026 तक कार्य पूरा करने का निर्देश