---Advertisement---

24 अगस्त को रिम्स-2 की जमीन पर चलाएंगे हल, चंपाई सोरेन का सरकार को खुला चैलेंज

On: August 10, 2025 2:37 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपई सोरेन ने हेमंत सरकार को रिम्स-2 को लेकर खुला चैलेंज किया है। विश्व आदिवासी दिवस पर गम्हरिया में आयोजित समारोह में चंपई सोरेन ने संबोधन के दौरान ऐलान किया कि 24 अगस्त को रांची के नगड़ी में बननेवाले रिम्स-2 की जमीन पर वो‌ लाखों आदिवासियों के साथ हल‌ चलाएंगे, यदि किसी में हिम्मत है तो रोक कर दिखा ले। उन्होंने कहा कि नया रिम्स किसी अन्य स्थान पर बनाया जाए। आदिवासियों से उनकी खेतिहर जमीन न छिनी जाए।

उन्होंने आगे कहा, ब्रिटिश हुकूमत से अलग झारखंड राज्य की लड़ाई में हमारे जैसे सैकड़ों लोगों ने कुर्बानी दी है। दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने महाजनी प्रथा के खिलाफ लड़ाई लड़ी। आज के दौर में महाजनों की जगह बिल्डरों ने ले ली है। सीएनटी-एसपीटी एक्ट का खुला उल्लंघन कर फर्जी पेपर बनाकर बिल्डर आदिवासियों की जमीन लूट रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now