नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। सीबीएसई अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आंसर-शीट्स का डिजिटल मूल्यांकन करेगा। इसके लिए एक या एक से अधिक एजेंसियों का चुनाव किया जाएगा। सीबीएसई 10वीं और 12वीं की आंसर-शीट्स के डिजिटल मूल्यांकन के लिए ऐसी अनुभवी एजेंसियों का चयन करेगा, जिनके पास पहले से स्कूल बोर्ड, विश्वविद्यालय या सरकारी परीक्षा निकायों में इस तरह का अनुभव हो। मूल्यांकन गोपनीय व निष्पक्ष तरीके से किया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की धांधली न हो। हालांकि सीबीएसई की गवर्निंग बॉडी की बैठक में लिए गए इस फैसले में सदस्यों ने सुझाव दिया कि बोर्ड के अलग-अलग क्षेत्रीय कार्यालयों में कुछ विषयों में पायलट प्रोजेक्ट्स के पूरा होने के बाद ही 10वीं-12वीं के सभी विषयों में मूल्यांकन लागू किया जा सकता है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की आंसर-शीट्स के डिजिटल मूल्यांकन के दौरान करीब 28 करोड़ रुपये खर्च आने की संभावना जताई जा रही है।
9वीं के लिए ‘ओपन-बुक’ परीक्षा को मंजूरी
CBSE ने 2026-27 से कक्षा 9 में ओपन-बुक असेसमेंट यानी खुले-पुस्तक परीक्षा को लागू करने का फैसला किया है। यह निर्णय बोर्ड की सर्वोच्च संस्था, गवर्निंग बॉडी ने जून में हुई बैठक में लिया। इस योजना के तहत, हर टर्म में तीन पेपर-पेन परीक्षाओं में से एक में ओपन-बुक असेसमेंट होगा, जो भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे मुख्य विषयों में लिया जाएगा। इसका उद्देश्य छात्रों की केवल याददाश्त पर निर्भरता कम कर उन्हें ज्ञान को समझने, लागू करने और सोचने की क्षमता विकसित करना है।