---Advertisement---

मकरी के जंगल में मिला मासूम, मां की बेरुखी पर उमड़ा जनसैलाब; गोद लेने वालों की लगी लंबी कतार

On: August 10, 2025 6:58 PM
---Advertisement---

रामानंद प्रजापति

सगमा (गढ़वा): मां की ममता को शर्मसार करने वाली एक हृदयविदारक घटना ने रविवार सुबह पूरे सगमा प्रखंड को झकझोर कर रख दिया। मकरी गांव के यूकेलिप्टस के घने जंगल में झाड़ियों के बीच एक मासूम नवजात बालक कपड़े में लिपटा मिला। सुबह करीब आठ बजे गांव निवासी चंदन बैठा शौच के लिए जंगल की ओर जा रहे थे, तभी झाड़ी से रोने की करुण आवाज सुनाई दी। पहले तो वह डर गए, लेकिन साहस जुटाकर पास पहुंचे तो देखा कि एक नवजात बालक ठंड में सिहरता हुआ रो रहा है।


चंदन बैठा ने तुरंत गांव के मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा को घटना की जानकारी दी। मुखिया के निर्देश पर नवजात को उनके घर लाया गया। कुछ ही देर में मुखिया के दरवाजे पर बच्चे को देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीण उमड़ पड़े। भीड़ इतनी अधिक हो गई कि घर के बाहर मेले जैसा दृश्य बन गया। स्थिति की गंभीरता देखते हुए मुखिया ने धुरकी थाना को सूचना दी।

सूचना पाकर धुरकी थाना के एएसआई सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल व बच्चे की स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने लिखित रूप से नवजात की देखरेख की जिम्मेदारी मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा को सौंपी। फिलहाल बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है, उसका वजन लगभग 2 किलो 100 ग्राम है।

इधर, नवजात को गोद लेने के लिए दर्जनों लोग आगे आए हैं और लंबी कतार लग गई है। पुलिस अब उस महिला और परिवार की तलाश में जुटी है जिसने इस मासूम को जन्म देने के बाद जंगल में बेसहारा छोड़ दिया।

यह घटना समाज के लिए गहरा सवाल खड़ा करती है – जहां एक ओर लोग संतान सुख के लिए तरसते हैं, वहीं कुछ लोग अपने खून के रिश्ते को यूं जंगल में मरने के लिए छोड़ देते हैं। मासूम की मासूमियत पर भारी पड़ी एक मां की बेरुखी ने पूरे इलाके को भावुक और आक्रोशित कर दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now