जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के मिलेनियम टावर में रहने वाले अग्रवाल ड्रेस के मालिक गौरव अग्रवाल के फ्लैट से करीब 70 लाख रुपये के हीरे, सोने की अंगूठियां और अन्य आभूषण चोरी हो गए। शनिवार को अंगूठी खोजते समय उन्हें चोरी का पता चला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने फ्लैट की जांच की और परिवार, नौकर व कर्मचारियों से पूछताछ की।
मामले में मानगो के एक युवक को हिरासत में लेकर बाद में पीआर बाॅन्ड पर छोड़ दिया गया। फ्लैट में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है। अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज न होने से मामला आधिकारिक रूप से दर्ज नहीं हुआ है।