---Advertisement---

परसुडीह जैसे ग्रामीण क्षेत्र में फिर एक बार बिजली व्यवस्था ध्वस्त, जनता त्रस्त

On: August 11, 2025 12:45 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: सोमवार की सुबह से ही बिजली की आंख मिचौली चल रही थी और फिर तकरीबन 11:00 के आसपास तो पूरी साफ हो गई और अभी लगभग 12:30 पर हो गए हैं लेकिन अभी तक बिजली का पता नहीं है।उमस भरी गर्मी और धूप से तो लोग तबाह है ही ऊपर से बिजली गुल होने पर लोग बहुत परेशान है।

लोगों का कहना है कि बिजली विभाग मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करती है कई बार पावर कटती है इसके बावजूद बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो जाना इस मेंटेनेंस प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा है।

ना आंधी ना बारिश फिर भी बिजली व्यवस्था ध्वस्त है। लोग परेशान है आखिर बिजली विभाग सही टाइम पर बिजली बिल चुकाने के बावजूद सही बिजली क्यों नहीं दे रहा है।

इधर बिजली विभाग से संपर्क करने पर पावर हाउस करनडीह ने बताया कि मखदुमपुर में कहीं ट्रांसफार्मर लग रहा है 1:00 तक पावर आ जाएगा अब देखिए 1:00 तक आता है या क्या होता है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now