ख़बर को शेयर करें।

जामताड़ा : साइबर थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, अपराध के अड्डे पर छापेमारी कर 7 मोबाईल, 2 मोटरसाइकिल और 9 फर्जी सिमकार्ड बरामद किया गया ꫰ साइबर अपराध का जाल पूरे जामताड़ा जिला में फैल चुका है ꫰ पुलिस का कहना है कि ऐसे ज्यादातर सिम या तो फर्जी कागजात के आधार पर लिए जाते हैं या फिर संदिग्ध होते हैं ꫰ पुलिस के अनुसार इसके लिए भी एक गिरोह सक्रिय है जो दूसरे राज्य से सिम निर्गत कर आपूर्ति करता है꫰

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *