ख़बर को शेयर करें।

पलामू: मेदिनीनगर में एसआईएसएफ के एक जवान ने ट्रैफिक पुलिस अधिकारी और जवान की पिटाई कर दी। पकड़े जाने के बाद जवान ने टाउन थाना में जमकर हंगामा किया और पुलिस अधिकारियों को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी। पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी एसआईएसएफ जवान गोविंद कुमार चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गोविंद कुमार चंद्रवंशी पलामू के चैनपुर का रहने वाले हैं और फिलहाल जमशेदपुर इलाके में तैनात हैं।

दरअसल, मेदिनीनगर में रक्षाबंधन मेला के दौरान जाम हटाने पहुंचे ट्रैफिक प्रभारी एएसआई समाल अहमद और एक जवान पर एसआईएसएफ के एक जवान ने हमला कर दिया। जवान ट्रैफिक पुलिस से उलझ पड़ा और दोनों की पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने हस्तक्षेप कर विवाद को शांत कराया और आरोपी एसआईएसएफ जवान को पकड़कर टाउन थाना लाया गया। वहां उसने फिर से हंगामा करते हुए पुलिस अधिकारियों से अभद्र व्यवहार किया। ट्रैफिक पुलिस की शिकायत पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और मामले की जानकारी एसआईएसएफ कमांडेंट एवं एसोसिएशन को दे दी गई है।