जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ग़दरा ड्राइवर कॉलोनी में 17 मार्च को कनवाई चालक संजय कुमार श्रीवास्तव की हत्या के आरोपीय खुलेआम घूम रहे हैं और परिजनों को केस उठा लेने की धभकी दे रहे हैं। जिससे परिवार के लोग खौफ में हैं। परिजनों ने इस संदर्भ में एसएसपी से जान माल की गुहार लगाईहै।
बता दें कि 17 मार्च को पड़ोसियों द्वारा बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बचे हुए आरोपी दे रहे धमकी
पुलिस कार्रवाई के बावजूद इस हत्याकांड में नामजद 5 आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं। मृतक के परिजनों का आरोप है कि ये आरोपी लगातार उन्हें केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं। परिजनों को न केवल केस उठाने की धमकी दी जा रही है, बल्कि ऐसा न करने पर जान से मारने की भी चेतावनी मिल रही है।
परिजनों की एसएसपी से गुहार
सोमवार को मृतक संजय कुमार श्रीवास्तव की बेटियां पुलिस मुख्यालय पहुंचीं और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से मुलाकात की। उन्होंने मांग पत्र सौंपते हुए फरार पांचों आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही उन्होंने अपने और पूरे परिवार की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगाई।
इलाके में भय का माहौल
घटना के करीब पांच महीने बाद भी आरोपियों का फरार रहना स्थानीय निवासियों के बीच भय का कारण बना हुआ है। पुलिस पर दबाव है कि वह जल्द से जल्द फरार अपराधियों को पकड़कर कानून के हवाले करे, ताकि मृतक परिवार को न्याय और सुरक्षा मिल सके।