ख़बर को शेयर करें।

रांची: आज यानी 12 अगस्त को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव नेमरा पहुंचकर दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देंगे। वे सुबह 11:30 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 11:45 बजे सड़क मार्ग से नेमरा जाकर सोरेन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे व परिजनों से मिलकर सांत्वना देंगे।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव नेमरा में करीब एक घंटा रुकेंगे। वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। इसके साथ ही परिजनों से भी मुलाकात करेंगे और फिर शाम 4:45 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लौटकर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।