ख़बर को शेयर करें।

निरंजन प्रसाद

गारू (लातेहार): शिक्षा व्यवस्था की बदहाली का आलम यह है कि गारू प्रखंड के राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सालवे में कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई मात्र एक पारा शिक्षक के भरोसे चल रही है। विद्यालय में 197 स्कूली बच्चे नामांकित हैं, लेकिन नियमित शिक्षकों के अभाव में उनकी पढ़ाई पर गंभीर असर पड़ रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार, लंबे समय से विद्यालय में अतिरिक्त शिक्षक नियुक्त करने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस समस्या से परेशान होकर गांव के 51 ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, गारू को ज्ञापन सौंपा है। हालांकि इस संबंध में शिक्षा विभाग को भी आवेदन दिया गया है, लेकिन अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।

ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है, लेकिन एक शिक्षक के सहारे 197 बच्चों की पढ़ाई कराना न केवल अव्यवहारिक है, बल्कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी है। उन्होंने विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि समय पर शिक्षक की नियुक्ति से ही बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सकता है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित हो पाएगी।