जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को एक नाबालिग लड़की की उसके प्रेमी ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, जानकी के पिता संत गिरी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मृतका के प्रेमी अब्दुल कासिम (23) और उसकी मां गुलनार बेगम (52) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, जानकी की मौत के बाद अब्दुल मौके से भागने की कोशिश कर रहा था। चीख-पुकार सुनकर मौके पर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांधने के बाद पुलिस को सूचना दी।
पटनायकसोल निवासी संतु गिरि की बेटी का मोहल्ले में आने-जाने वाले अब्दुल कासिम से प्रेम संबंध हो गया। कुछ समय बाद कासिम उसे लेकर भाग गया और दोनों जुगीशोल में रहने लगे। संतु गिरि ने कई बार बेटी को घर लाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं लौटी। संतु गिरि का आरोप है कि कासिम और उसकी मां गुरनाज बेगम बेटी को प्रताड़ित करते थे। किसी बात पर झगड़े के दौरान, कासिम ने गुस्से में जानकी कुमारी का सिर दीवार से दे मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय पड़ोसी शोर सुनकर पहुंचे और देखा कि जानकी कुमारी जमीन पर पड़ी थी, नाक से खून बह रहा था। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अब्दुल कासिम और उसकी मां गुरनाज बेगम को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
इधर, पुलिस द्वारा तैयार किए गए पंचनामा में मृतका के गले पर भी चोट के निशान के बारे में बताया गया है। वहीं पुलिस की ओर से दुष्कर्म के बिंदु पर भी जांच चल रही है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि नाबालिग तीन माह से लिव-इन में रह रही थी। इसके लिए उसने नौवीं कक्षा के बाद पढ़ाई भी छोड़ दी थी। घर से भागने के बाद परिजनों ने उसे वापस लाने का प्रयास किया पर उसने इंकार कर दिया। इसके बाद परिजनों ने उसे अब्दुल के साथ छोड़ दिया था। यह मामला थाने तक भी नहीं पहुंचा। अब्दुल को शक था की मृतका किसी और से भी बात करती है। घटना के समय इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था, आवेश में आकर अब्दुल ने मृतका को धक्का मारा जिससे दीवार में टकराने से उसकी मौत हो गई।