---Advertisement---

गुमला: फुल स्पीड बाइक डिवाइडर से टकराईं,तीन जिगरी दोस्तों की दर्दनाक मौत

On: August 13, 2025 12:10 PM
---Advertisement---

गुमला :पालकोट थाना क्षेत्र में सोमवार की रात फुल स्पीड बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीन जिगरी दोस्तों की मौत की खबर है।मृतकों में नाथपुर पंचायत जे लेलाकेरा गांव के रहने वाले 25 वर्षीय संदीप सिंह, लौवाकेरा गांव के 24 वर्षीय बंटी सिंह और नाथपुर पंचायत के ही खासटोला गांव के रहने वाले 25 वर्षीय बिरिया उरांव शामिल हैं।

बताया जाता है कि तीनों मृतक युवक आपस मे जिगरी दोस्त थे और एक साथ ही घूमा करते थे। इसी क्रम में सोमवार को तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर, पालकोट प्रखंड में लगने वाली साप्ताहिक हाट बाजार में घूमने गए थे।हाट बाजार में घूमने और चाट- चाउमीन खाने के बाद तीनों अपने घर की ओर लौटने लगे. लौटने के दौरान बाइक फुल स्पीड पर चलाने लगे। इसी दौरान एकाएक उन लोगों का संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। तीन में से दो दोस्त संदीप सिंह और बिरिया उराव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे दोस्त बंटी ने इलाज के दौरान पालकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया। सड़क दुर्घटना में मरने वाले तीनों दोस्तों के शव को कब्जे में लेते हुए पालकोट थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर असप्ताल भेजा है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि कुछ ही घंटे पहले रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में हरमू बाइपास सड़क पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय के पास एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने शराब में नशे में कहर मचाते हुए कुल 5 लोगों को अपनी चपेट में लिया था।जिसमें से एक ही परिवार के 3 लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी थी. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी फॉर्च्यूनर कार के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now