ख़बर को शेयर करें।

रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी समिति की बैठक में 2024-25 के अनऑडिटेड बैलेंस शीट को मंजूरी दी गई और फाइनल ऑडिट के लिए जारी करने पर सहमति बनी। अध्यक्ष परेश गट्टानी ने 20 सितंबर को वार्षिक आमसभा और 21 सितंबर को वार्षिक चुनाव की घोषणा की। पवन शर्मा को चेयरमैन और प्रवीण जैन छाबड़ा को को-चेयरमैन नियुक्त किया गया। जल्द ही प्रमुख स्थलों की समीक्षा कर चुनाव स्थल तय किया जाएगा।

चैंबर अध्यक्ष ने रांची में भारतीय सेना की पूर्वी कमान और सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स द्वारा आयोजित ईस्ट टेक को ऐतिहासिक बताते हुए रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ का आभार व्यक्त किया और राज्य के एमएसएमई को इसमें अधिक भागीदारी करने की अपील की। साथ ही, कुछ जिलों में नगर परिषद द्वारा ट्रकों से अवैध टोल वसूली पर आपत्ति जताई, जिस पर नगर विकास सचिव ने एक सप्ताह में रोक का आदेश जारी करने का आश्वासन दिया।

बैठक में व्यापारियों ने कोल्हान प्रमंडल में बंद खदानों के न खुलने से विकास में आ रही रुकावट पर चिंता जताते हुए सरकार से पहल की मांग की। रांची-गुमला राजमार्ग के आंजन धाम और नगड़ी टोल प्लाजा पर जारी टोल वसूली, राज्य की बाजार समिति की जर्जर दुकानों की मरम्मत के लिए DFFT फंड से व्यवस्था, और ई-इन्वॉयसिंग के बावजूद ई-वे बिल की अनिवार्यता जैसे मुद्दे भी उठाए गए ।महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने विभागीय वार्ता का आश्वासन दिया और कहा कि इस पर फिक्की, कैट और पूर्वी क्षेत्र के अन्य चैंबर्स का सहयोग लिया जाएगा।


बैठक में चैंबर के उपाध्यक्ष राहुल साबू, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, नीतिन प्रकाश, अमित साहू, कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा, अनिल अग्रवाल, आस्था किरण, डॉ अभिषेक रामाधीन सहित कई सदस्य उपस्थित थे।