सिल्ली :- उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल, मूरी के विद्यालय सभागार में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अंतर-गृह देशभक्ति नाटक एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति, एकता और रचनात्मकता की भावना का विकास करना था। प्रतियोगिता में एंजेला हाउस, उर्सुला हाउस, ऑगस्टीन हाउस और लैम्बर्ट्ज़ हाउस के विद्यार्थियों ने आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं।
नाटक और नृत्य में राष्ट्रीय गर्व, स्वतंत्रता संग्राम और महापुरुषों के बलिदान को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।
सभी प्रस्तुतियाँ सृजनात्मकता, भावपूर्ण अभिनय, मनमोहक परिधानों और सुंदर भाव-भंगिमाओं से भरपूर रहीं। वही निर्णय के लिए पड़ोसी विद्यालयों से दो विशिष्ट निर्णायक आमंत्रित किए गए जिसमें श्रीमती मनीषा सिंह (संत माइकल् स्कूल, मूरी) और श्रीमती ज्योति सिंह (डीएवी स्कूल, मूरी)। उनके मार्गदर्शन और सुझावों ने प्रतियोगिता की गरिमा को और बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान: लैम्बर्ट्ज़ हाउस
द्वितीय स्थान: उर्सुला हाउस
तृतीय स्थान: एंजेला हाउस
चतुर्थ स्थान: ऑगस्टीन हाउस
रही विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर मीनाक्षी ने सभी प्रतिभागियों को उनकी अद्भुत प्रतिभा और समर्पण के लिए बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ और आशीर्वाद प्रदान किए। प्रतियोगिता तालियों और प्रशंसा के साथ संपन्न हुई, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयास से यह दिवस यादगार बन गया।