नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए एक मामले में पहली बार पहली बार सुप्रीम कोर्ट में EVM मंगवाई, जहां पुनः गणना करवाई गई।इसके साथ ही हरियाणा में सरपंच चुनाव परिणाम बदल गया।
पानीपत के बुआना लाखू गांव के सरपंच चुनाव से जुड़ा मामला है.जहां 2 प्रत्याशियों के मध्य चुनाव विवाद में स्थानीय अदालत ने मोहित कुमार की याचिका पर पुनः गणना के निर्देश दिए
जिसके बाद पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने फैसला बदला था। तो मोहित कुमार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव से संबंधित सभी EVM को दिल्ली मंगवाकर पुनः गणना करवाई, जहां मोहित कुमार को अपने विपक्षी से 51 वोट अधिक मिलने पर विजयी घोषित किया।