---Advertisement---

दिल्ली में बड़ा हादसा, हुमायूं के मकबरे के पास दरगाह की छत गिरने से 6 लोगों की मौत, 4 घायल

On: August 15, 2025 7:34 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। हुमायूं का मकबरा कैंपस में दरगाह परिसर के एक कमरे की छत गिर गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, हादसे में तीन महिलाओं और तीन पुरुषों की मौत हो गई। इन सब को मलबे से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। जहां से इनकी मौत की पुष्टि हुई। हादसे में 4 लोग घायल भी हुए है। यह हादसा शाम करीब 4.0 बजे हुआ।

यह हादसा निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं के मकबरे के पीछे स्थित दरगाह शरीफ पट्टे शाह में हुआ। जहां दरगाह परिसर में बने एक कमरे की छत का हिस्सा भरभराकर गिर गया। हादसे की सूचना मिलने पर SHO और स्थानीय कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। कुछ ही देर में अग्निशमन कर्मी और CATS एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में NDRF की टीम भी बचाव कार्य में शामिल हो गई। कुल 10 से 12 पीड़ितों को मलबे से बचाया गया और उन्हें विभिन्न अस्पतालों (एम्स ट्रॉमा और LNJP समेत कुछ अन्य) में भेजा गया है। इस हादसे में तीन महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हैं। इस घटना में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now