सिल्ली: मुरी टुंगरी पार्क में शुक्रवार को मुरी टुंगरी दुर्गा पूजा समिति एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह कमिटी के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जहां झारखंड सरकार के पुर्व उपमुख्यमंत्री सह मुरी टुंगरी पूजा कमिटी के संरक्षक सिल्ली के पूर्व विधायक सुदेश कुमार महतो के द्वारा आजादी की 79 वीं वर्षगांठ पर 75 फीट ऊंचा तिरंगे का ध्वजारोहण किया गया। टुंगरी पार्क की ऊंचाई में 75 फीट ऊंची पोल पर 21 फिट लंबा एवं 14 फीट चौड़ा झंडे का ध्वजारोहण किया गया।

सुदेश महतो ने कहा कि आज के दिन हमें अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी यह दिन आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने का दिन है। आजादी में अमर शहीदों के बलिदान की स्मृति में यह ऊंचा तिरंगा सभी के लिए प्रेरणादायी है। समारोह में झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय राहे, कस्तूरबा बालिका विद्यालय सिल्ली एवं सिल्ली कॉलेज के एनसीसी कैडेटों द्वारा भव्य परेड का प्रदर्शन किया गया। टुगरी स्थित गुलाब पार्क के समीप विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों में देशभक्ति के जज्बे को जगाया। साथ ही

सम्मान समारोह आयोजित किया गया।आयोजित सम्मान समारोह में सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के मैट्रिक इण्टर में वर्ष 2025 के विद्यालय टॉपरो छात्र-छात्राओं के अलावा पिछले 22 अप्रैल को साहसिक कार्य करते हुए अपने घर पर बाघ को बंद करने वाली सोनिका कुमारी एवं
