मूरी:- हिंडालको इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कंपनी के यूनिट हेड श्री संदीप पाटिल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी।

अपने संबोधन में श्री पाटिल ने सभी मूरी वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने देश की आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि हमें उनके आदर्शों पर चलकर देश के विकास में योगदान देना चाहिए। कंपनी के सुरक्षा गार्ड,अग्निशमन विभाग, एबीएचएस स्कूल के बच्चे तथा गृहिणियों ने उत्साहपूर्वक परेड में भाग लिया।

परेड का निरीक्षण यूनिट हेड श्री संदीप पाटिल द्वारा किया गया, जिसमें सुरक्षा अधिकारी श्री श्याम कुमार ने उन्हें सभी परेड टुकड़ियों का क्रमवार परिचय कराया। परेड अत्यंत ही मनमोहक रहा, जिसने उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया।
