ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर:साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा में 79वीं स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधालय के चेयरमैन श्री शिव प्रकाश शर्मा जी और प्राचार्य श्री अरुण कुमार सिंह जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया । विधालय के चारों सदनों ने झंड़े को सलामी देते हुए आगे बढ़े।


इसके बाद विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, भाषण और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियाँ दीं। विधालय के चेयरमैन श्री शिव प्रकाश शर्मा जी ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया और छात्रों से देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।


प्राचार्य अरूण कुमार सिंह जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।कार्यक्रम में शिक्षकगण, अभिभावक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन चाॉकलेट वितरण और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ हुआ।