---Advertisement---

जमशेदपुर:आदिवासी जन कल्याण उच्च विद्यालय में सादे समारोह में हुआ झंडोत्तोलन

On: August 18, 2025 9:13 AM
---Advertisement---

देश की आन, बान और शान है तिरंगा -विकास सिंह

जमशेदपुर:मानगो उलीडीह स्थित आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय के प्रांगण में आजादी के 79 वें वर्षगांठ के अवसर पर विद्यालय कमेटी के सदस्य विकास सिंह ने राष्ट्रध्वज फहराकर झंडे को सलामी दिया। आदिवासी जन कल्याण उच्च विद्यालय में प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त के अवसर पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है परंतु इस बार दिशाेम गुरु शिबू सोरेन की मृत्यु के कारण किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया गया । सादे समारोह में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम हुआ।

सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर एवं बच्चों के बीच मिठाई का वितरण किया गया बच्चों को संबोधित करते हुए विकास सिंह ने कहा कि देश को अब बाहरी सुरक्षा में खतरा नहीं देश को अगर खतरा है तो आंतरिक सुरक्षा में है और यह आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ देश की मजबूती प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है अगर प्रत्येक नागरिक देश के प्रति अपना समर्पण रखते हुए स्वास्थ्य ,शिक्षा, साफ सफाई, नशामुक्ति की ओर अपना ध्यान केंद्रित रखेंगे तो भारत आसानी से विश्व गुरु बनेगा । विकास सिंह ने बुद्ध अकैडमी, बालीगुमा में बागान एरिया एवं शंकोसाई में भी झंडोत्तोलन राष्ट्रध्वज को सलामी दिया।

मौके पर मुख्य रूप से विकास सिंह ,सोमेश्वर मुर्मू ,कैलाश बिरुआ,सरयु बास्के, दुर्गा चरण बारी, बिमल दास,अनिल बिरुआ मधुसूदन गोप , बालेमा देवगम छोटेलाल सिंह, संदीप शर्मा, पंकज गुप्ता, नंदू प्रसाद, शिव कुमार कुशवाहा सहित सैकड़ो लोगों उपस्थित हुए।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें