ख़बर को शेयर करें।

Cancer Treatment: कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसका इलाज तो संभव है लेकिन हर बार उपचार सफल हो, यह जरूरी नहीं होता। कई बार मरीज इलाज और थेरेपी से गुजरने के बावजूद दोबारा कैंसर की चपेट में आ जाते हैं। इस स्थिति को रिवर्स कैंसर कहा जाता है। दरअसल, कैंसर वह बीमारी है जिसमें शरीर के सेल्स (कोशिकाएं) खुद को नुकसान पहुंचाने लगते हैं और धीरे-धीरे यह जीवन के लिए घातक बन जाती है। लेकिन अब कैंसर के खिलाफ जंग पहले से कहीं आसान हो सकती है। साउथ कोरिया के KAIST (Korea Advanced Institute of Science and Technology) के वैज्ञानिकों ने एक नई तकनीक विकसित की है, जो कैंसर उपचार की दिशा में क्रांतिकारी साबित हो सकती है। इस तकनीक का नाम है “REVERT”।

क्या है REVERT तकनीक?

इस तकनीक का मुख्य आधार यह है कि इसमें कैंसर सेल्स को मारा नहीं जाता, बल्कि उन्हें दोबारा सामान्य सेल्स में बदल दिया जाता है। यानी बीमारी की जड़ पर ही वार किया जाता है।

रिसर्च के मुताबिक, शरीर में जब सेल्स कैंसर में बदलने की प्रक्रिया शुरू करते हैं, उस निर्णायक पल (Critical Moment) को पकड़ लिया जाता है।

REVERT तकनीक सेल्स के जीन नेटवर्क को ट्रैक करती है और यह पहचानती है कि कौन सा मॉलिक्यूलर स्विच कैंसर सेल बनने और बढ़ने में भूमिका निभा रहा है।

इन स्विच को समय रहते बंद या चालू कर दिया जाए, तो कैंसर सेल्स बनने की प्रक्रिया को रोका जा सकता है।

अहम जीन्स: MYC और YY1

वैज्ञानिकों ने पाया कि MYC और YY1 दो प्रमुख जीन्स हैं, जो कैंसर के फैलाव में बड़ी भूमिका निभाते हैं। ये जीन्स ऑन्कोजीन कहलाते हैं, जिनका असामान्य कार्य सेल्स को तोड़कर कैंसर का निर्माण करता है। YY1 एक ट्रांसक्रिप्शन फैक्टर है, जो DNA का हिस्सा है। इसके गड़बड़ होने से पैंक्रियाज, ब्रेस्ट और लंग कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।

रिसर्च में मिली सफलता

वैज्ञानिकों ने इस तकनीक को मरीजों की सेल्स से तैयार किए गए ऑर्गनॉइड्स पर भी टेस्ट किया। नतीजे चौंकाने वाले थे— जब REVERT तकनीक के जरिए टारगेटेड जीन्स पर काम किया गया, तो कैंसर सेल्स दोबारा स्वस्थ सेल्स की तरह काम करने लगे।

प्रोफेसर क्वांग-ह्यून चो के अनुसार, उनकी टीम ने वह निर्णायक घड़ी पहचान ली है, जब एक सामान्य सेल अपना काम छोड़कर गलत तरीके से व्यवहार करने लगता है। इसी समय अगर उसे ठीक कर दिया जाए, तो कैंसर बनने की संभावना लगभग खत्म हो जाती है।

कैंसर उपचार में नया अध्याय

यह खोज कैंसर उपचार में एक नया अध्याय खोल सकती है। जहां अब तक कैंसर सेल्स को मारने पर जोर दिया जाता था, वहीं अब उन्हें फिर से स्वस्थ बनाने का रास्ता खुल गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह तकनीक क्लिनिकल स्तर पर सफल होती है, तो भविष्य में कैंसर से होने वाली मौतों में बड़ी कमी आ सकती है।