ख़बर को शेयर करें।

लोहरदगा: जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जिले के कुडू थाना क्षेत्र अंतर्गत धौरागांव में बीती रात सांप के काटने से दादा और पोते की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।


मिली जानकारी के अनुसार, धौरागांव निवासी स्व. छेदू मुंडा का 55 वर्षीय पुत्र नरेश मुंडा अपने पुत्र, पुत्री और सात वर्षीय पोते अमित मुंडा के साथ घर में जमीन पर बिछावन बिछाकर सो रहा था। इसी दौरान रात के अंधेरे में एक जहरीला सांप घर में घुस आया और सो रहे नरेश मुंडा तथा उनके पोते अमित को काट लिया।

परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने दोनों को तुरंत लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद दादा-पोते की मौत इलाज के दौरान हो गई।

गांववालों ने बताया कि मृतक अमित के पिता लूतू मुंडा का निधन पहले ही तीन साल पहले हार्ट अटैक से हो गया था। अब दादा और पोते की अचानक हुई मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। घर के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना के बाद पूरे धौरागांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि नरेश मुंडा मिलनसार और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। पोते अमित की भी गांव में मासूमियत और चंचलता के कारण सभी से गहरी लगाव थी। उनकी अचानक हुई मौत से गांववाले भी गमगीन हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अक्सर सांप निकलने की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन समय पर एंटी-स्नेक वैक्सीन और प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण लोगों की जान चली जाती है। इस घटना ने एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था और ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना न केवल एक परिवार बल्कि पूरे गांव के लिए गहरा आघात बन गई है।