ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली :- आदर्श हाई स्कूल मुरी में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ। समाज सेवी सृष्टिधर महतो ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान के उपरांत स्कूल के छात्र-छात्राओं ने परेड कर झंडे को सलामी दी।विद्यालय के प्राचार्य प्रो अनिल कुमार ने कहा कि सभी के ह्रदय में देशभक्ति व कर्तव्यभावना की अलख जगायी।

स्वतंत्रता आन्दोलन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए विकसित भारत की संकल्पना को भी प्रस्तुत किया। भविष्य की जिम्मेंदारियों एवं चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार व सक्षम बनने का आह्‌वान किया। बच्चो के द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रीय व सांस्कृतिक गीत, संगीत, नृत्य, नाटिका, अभिनय पूर्ण कार्यक्रमों ने तो अलग ही शमाँ बाँध दी। सारा परिसर उत्साह, आवेश, उमंग, जोश व राष्ट्र भक्ति तथा देश प्रेम के रंग में सराबोर हो उठा।भाषण प्रतियोगिता में राशि कुमारी प्रथम, अनुज कुमार द्वितीय ,बुद्धदेव महतो तृतीय,नृत्य प्रतियोगिता में पूजा कुमारी एवं सुषमा कुमारी प्रथम, सहाना खातून द्वितीय, दिव्या कुमारी तृतीय, स्थान प्राप्त किया।वही नेहा कुमारी अपने सुरीली आवाज से कार्यक्रम में समा बांध दी। रवि कुमार द्वारा एक से एक शायरी प्रस्तुत कर उपस्थित छात्र छात्राओं को ताली बजाने से मजबूर कर दिया।कार्यक्रम में सफल प्रतिभागियों को स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य पुष्पा महतो ने की।इस मौके पर राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रतन लाल महतो ,नितेश्वर महतो, देव ज्योति प्रसाद महतो, राकेश कुमार महतो,सविता कुमारी,प्राण नाथ,लक्ष्मी कुमारी, प्रतिमा महतो,रुना कुमारी समेत काफी लोग उपस्थित थे।