पाकुड़: जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। बारिश के कारण गंगा और बांसलोई नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिससे सदर प्रखंड के चांदपुर गांव के कई टोलों में बाढ़ का पानी घुस गया है। गांव के हरिजनटोला, गिरिधारी मंदिर टोला और दुर्गा मंदिर टोला में दर्जनों घर जलमग्न हो गए हैं। सड़कें भी पूरी तरह पानी में डूब चुकी हैं, जिससे लोगों की आवाजाही ठप हो गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदियों का पानी उफान पर है और गांवों में घुस आया है। करीब 60 से 70 घरों के लोग बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं। घरों के अंदर पानी भरने से लोगों को सुरक्षित जगहों पर शरण लेनी पड़ रही है। वहीं, बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है, क्योंकि पानी के कारण वे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
सबसे गंभीर समस्या पीने के पानी की हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें शुद्ध पेयजल के लिए दूसरे गांवों का रुख करना पड़ रहा है। अनाज और सब्जी जैसी रोजमर्रा की जरूरत की चीजें लाने के लिए भी पानी से होकर गुजरना मजबूरी बन गई है।
लोगों ने चिंता जताई है कि अगर बारिश का यही क्रम जारी रहा, तो हालात और भयावह हो सकते हैं। बाढ़ग्रस्त इलाकों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द राहत और बचाव कार्य शुरू करने की मांग की है। प्रभावित परिवारों ने कहा कि वे हर साल इसी तरह की समस्या का सामना करते हैं, लेकिन अबकी बार स्थिति और ज्यादा गंभीर होती जा रही है।