ख़बर को शेयर करें।

रांची: भूटान में 20 से 31 अगस्त तक आयोजित होने वाली सैफ अंडर-17 बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए झारखंड की सात प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में जगह बनाई है। यह राज्य के लिए गौरव की बात है कि इनमें से पांच खिलाड़ी गुमला जिले से हैं, जबकि रांची और हजारीबाग से एक-एक खिलाड़ी का चयन हुआ है।


चयनित खिलाड़ी

गुमला आवासीय सेंटर से – सूरजमुनि कुमारी, एलिजाबेथ लकड़ा, अनीता डुंगडुंग, विनीता हीरो और बीना कुमारी

हजारीबाग आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र से – अनुष्का कुमारी

स्टार वॉरियर्स रांची से – दिव्यानी लिंडा


तैयारी में जुटी खिलाड़ी

प्रतियोगिता की तैयारियों के लिए सभी चयनित खिलाड़ी फिलहाल बेंगलुरु में राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा ले रही हैं, जहां उन्हें कड़े प्रशिक्षण से गुजरना पड़ रहा है। कोच और फुटबॉल विशेषज्ञों की देखरेख में खिलाड़ी फिटनेस, रणनीति और टीम समन्वय पर विशेष ध्यान दे रही हैं।

राज्य में खुशी की लहर

झारखंड की बेटियों के चयन से खेल प्रेमियों और अभिभावकों में खुशी की लहर है। खासकर गुमला जिले में, जहां से एक साथ पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है, स्थानीय लोगों और खेल प्रशिक्षकों ने इसे जिले की बड़ी उपलब्धि बताया है।