ख़बर को शेयर करें।

सिमडेगा: जिले में प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर गांजा तस्करी और अवैध खनन पर बड़ी सफलता हासिल की है। डीसी से मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीएम ने कोलेबिरा थाना पुलिस की सहायता से छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान सफेद रंग की एक कार से तस्करी कर रहे दो आरोपियों को धर दबोचा गया


कार की तलाशी में पुलिस को लगभग 60 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सिमडेगा एसपी मोहम्मद अर्शी और प्रभारी एसडीएम के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क और अन्य सहयोगियों का पता लगाने में जुटी हुई है।

वहीं, जिले में अवैध खनन के खिलाफ भी प्रशासन का अभियान लगातार जारी है। छापेमारी के दौरान एक ट्रैक्टर को अवैध रूप से बालू ढोते हुए पकड़ा गया। ट्रैक्टर को तत्काल जब्त कर संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशे और अवैध खनन जैसी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।