---Advertisement---

मानगो:मां मनसा देवी के पूजा पंडाल का खुला पट,पूजा अर्चना शुरु

On: August 18, 2025 9:20 AM
---Advertisement---

वन विभाग के बगल में बसी है बस्ती सांपों के आतंक को कम करने के लिए हुआ था पूजा का शुभारंभ

शंकर भगवान की बेटी और बाबा बासुकी नाग की बहन है मां मनसा:विकास सिंह

जमशेदपुर:मानगों ज्वाहर नगर रोड़ नंबर 15 के बंगाली बस्ती में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से मां मनसा की पूजा का आयोजन किया गया । भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह फ़ीता काट एवं नारियल फोड़कर विधिवत पंडाल को उद्घाटन किया ।

पूजा कमेटी के अध्यक्ष राहुल डे बताया की ज्वाहर नगर रोड नंबर 15 के वन विभाग के बगल में ही बंगाली कॉलोनी बसा हुआ है प्रत्येक वर्ष गर्मी और बरसात के मौसम में जंगल झाड़ से निकलकर प्रत्येक घरों में सांपों का आना लगातार जारी रहता था कई बार सांपों ने कई लोगों को डसने का भी काम किया था लोग सांपों के भय से पलायन करना चाहते थे लेकिन रोज कमाने खाने वाले अधिकांश संख्या में लोग बंगाली कॉलोनी में रहते हैं आर्थिक परेशानी से जूझ रहे परिवार कहीं दूसरी जगह अपना ठिकाना लेकर जा नहीं पा रहे थे । सांपों का आतंक देखते हुए स्थानीय लोगों ने मिलजुल कर तय किया की मां मनसा की पूजा मोहल्ले में पूरे विधि विधान से की जाएगी जिससे सांप,बिच्छू और गोजर के प्रकोप से बस्ती वासियों को मुक्ति मिल जाएगी । राहुल डे ने बताया कि जब से मां मनसा देवी की पूजा मोहल्ले में हो रही है तब से एक बार भी सांप मोहल्ले में नहीं आया ।

लोगों ने कहा की वेद और पुराणों में जो लोग पढ़ा करते थे उसका अपने मोहल्ले में सही उदाहरण पाया । पंडाल का उद्घाटन करने पहुंचे विकास सिंह ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा की मां मनसा शंकर भगवान की बेटी और नाग बासुकी की बहन है मां मनसा की पूजा करने से पूरे मोहल्ले की बेटियां अपने-अपने घर में खुशहाली रहती है किसी के ऊपर कोई विपदा नहीं आती है । मां मनसा की पूजा करने से सांप गोजर और बिच्छू का खतरा पूरी तरह टल जाता है ।

उद्घाटन करने पहुंचे विकास सिंह को पूजा कमेटी के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह ,संदीप शर्मा , सुजय चक्रवर्ती, अतानु हजारे, मनोज डे ,राहुल डे, विक्की डे , कर्ण डे , निमाई डे , शिबू सिंह, शंकर डे सहित स्थानीय महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें