---Advertisement---

उपायुक्त के निर्देशानुसार विद्यालयों में अग्नि सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित

On: August 18, 2025 7:15 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में अग्नि सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को मॉक ड्रिल के माध्यम से आग लगने की स्थिति में बचाव के उपायों और आपातकालीन प्रतिक्रिया की जानकारी दी गई।


सेंट जेवियर्स इंग्लिश हाई स्कूल, खासमहल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय, खासमहल तथा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बागबेड़ा में आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों को आग से बचने के प्राथमिक उपाय, अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग, सुरक्षित निकासी मार्ग का उपयोग तथा समय पर सूचना देने की प्रक्रिया समझाई गई।


अग्निशमन दल के प्रशिक्षकों ने बताया कि इस प्रकार के मॉक ड्रिल का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को आपातकालीन परिस्थितियों के प्रति तैयार करना तथा अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम अन्य विद्यालयों में आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग अग्नि सुरक्षा उपायों की जानकारी प्राप्त कर सकें।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें