---Advertisement---

पीएम मोदी ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से की मुलाकात, एक्सिओम-4 मिशन की सफलता पर दी बधाई

On: August 18, 2025 9:07 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से लौटे भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने शुक्ला को उनके ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन एक्सिओम-4 (Axiom-4) की सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।


प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्ला का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने उनसे हाथ मिलाया, गले लगाया और कंधे पर हाथ रखकर उनके साहस और उपलब्धि की सराहना की। शुक्ला ने प्रधानमंत्री को टैबलेट पर अंतरिक्ष यात्रा के दौरान ली गई तस्वीरें दिखाईं और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने पीएम मोदी को मिशन का ‘मिशन पैच’ भी भेंट किया।

एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

शुभांशु शुक्ला रविवार तड़के भारत लौटे, जहां दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका ऐतिहासिक स्वागत हुआ। हजारों लोग तिरंगा लहराते और ढोल नगाड़े बजाते हुए उन्हें सम्मान देने पहुंचे। एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और इसरो के अध्यक्ष वी. नारायणन भी मौजूद रहे। शुक्ला के परिवारजन भी इस मौके पर बेहद भावुक नजर आए। लखनऊ से उनके पिता शंभु दयाल शुक्ला और बहन शुचि मिश्रा विशेष रूप से बेटे-भाई का स्वागत करने पहुंचे थे।

मिशन की खासियत

एक्सिओम-4 मिशन 25 जून 2025 को फ्लोरिडा (अमेरिका) से लॉन्च हुआ था। 26 जून को यह अंतरिक्ष यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से जुड़ा। 18 दिनों तक चले इस मिशन के दौरान शुक्ला और उनकी टीम ने अंतरिक्ष विज्ञान, चिकित्सा और तकनीक से जुड़े कई अहम प्रयोग किए। इस मिशन में शुभांशु शुक्ला के साथ अमेरिका की पैगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीवस्की और हंगरी के टिबोर कापू भी शामिल थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now