सिल्ली :- सिल्ली प्रखंड के मुरी ओपी अंतर्गत बांसारूली पंचायत में नीचे टोला स्थित रेलवे लाइन किनारे बरसाती तालाब में तैरता हुआ लगभग वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मुरी ओपी के द्वारा बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार बांसारूली गांव के समीप बरसाती तालाब में 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए राँची भेज दिया एवं मामले को लेकर जाँच में जुट गई है।