ख़बर को शेयर करें।

दुबई: दुबई पुलिस ने अपनी तत्परता और आधुनिक तकनीक की मदद से 218 करोड़ रुपये मूल्य के एक बेशकीमती और बेहद दुर्लभ हीरे की चोरी की कोशिश को विफल कर दिया है। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को महज 8 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। चोरी हुआ हीरा भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया है।


दुनिया में 0.01% संभावना हीरा मिलने की

पुलिस के अनुसार बरामद किया गया यह हीरा “फैंसी इंटेंस कैटेगरी” का है, जिसका वजन 21 कैरेट है। इसे दुनिया के सबसे शुद्ध और दुर्लभ हीरों में गिना जाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह का दूसरा हीरा दुनिया में मिलने की संभावना केवल 0.01% है। यही वजह है कि इस हीरे की कीमत लगभग 218 करोड़ रुपये आंकी गई है।

एक साल से रची जा रही थी साजिश

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने इस चोरी की साजिश करीब एक साल पहले रची थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने खुद को एक ‘अमीर खरीदार’ के बिचौलिए के रूप में पेश किया और दुबई के एक कारोबारी से संपर्क साधा। यह कारोबारी यूरोप से यह हीरा लेकर आया था।

आरोपियों ने अपनी योजना को अंजाम देने के लिए महंगी गाड़ियां किराए पर लीं, 5-स्टार होटलों में मीटिंग कीं और एक नकली ‘रत्न विशेषज्ञ’ भी साथ रखा ताकि व्यापारी का भरोसा जीता जा सके।

कारोबारी से छीनकर भागे

मीटिंग के दौरान आरोपियों ने व्यापारी से कहा कि डील फाइनल करने के लिए हीरा अमीर खरीदार को दिखाना जरूरी है। व्यापारी तय समय पर विला में पहुंचा और जैसे ही उसने तिजोरी से निकला हीरा दिखाया, आरोपियों ने मौके का फायदा उठाकर हीरा छीन लिया और वहां से फरार हो गए।

8 घंटे में गिरफ्तारी और हीरे की बरामदगी

व्यापारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दुबई पुलिस ने एडवांस सर्विलांस, ट्रैकिंग सिस्टम और हाई-टेक मॉनिटरिंग तकनीक का इस्तेमाल करते हुए आरोपियों को महज 8 घंटे में पकड़ लिया। चोरी हुआ हीरा एक फ्रिज के अंदर छिपाकर रखा गया था, जिसे भी बरामद कर लिया गया।

मालिक ने पुलिस की तारीफ की

हीरे के मालिक ने दुबई पुलिस की तत्परता और पेशेवर अंदाज की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, “मैंने 999 पर कॉल किया तो कुछ ही मिनटों में कई पेट्रोल गाड़ियां पहुंच गईं। पुलिस ने जांच शुरू की और भरोसा दिलाया कि केस सुलझ जाएगा। मेरी हैरानी तब और बढ़ी जब अगले ही दिन सुबह फोन आया कि आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और हीरा बरामद कर लिया गया है।”