ख़बर को शेयर करें।

धनबाद/गोमो: यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस में बड़ा बदलाव किया है। अब यह ट्रेन आधुनिक एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) रैक के साथ परिचालित होगी। एलएचबी रैक से सफर और अधिक आरामदायक एवं सुरक्षित होगा।


रेलवे के अनुसार, 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 15 सितंबर से और 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 16 सितंबर से एलएचबी रैक से चलेगी। नई रैक संरचना में यात्रियों के लिए कोचों की संख्या और श्रेणियां इस प्रकार रहेंगी:

एसी-2 श्रेणी : 1 कोच

एसी-3 श्रेणी : 4 कोच

एसी-3 इकोनॉमी : 2 कोच

स्लीपर : 6 कोच

सामान्य श्रेणी (आरक्षित) : 2 कोच

अनारक्षित : 5 कोच

धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस को दो नए ठहराव

इधर, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस का दो नए स्टेशनों पर ठहराव देने का निर्णय लिया है। अब यह ट्रेन गुडीयात्तम और वानियांबादी स्टेशनों पर भी रुकेगी। 20 अगस्त से यह सुविधा लागू होगी और दोनों स्टेशनों पर ट्रेन 2-2 मिनट के लिए ठहरेगी।