जमशेदपुर: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और घाटशिला से विधायक रहे दिवंगत रामदास सोरेन को आज पूरे सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ बुधवार को जमशेदपुर पहुंचे और घोड़ाबांधा स्थित उनके आवास पर जाकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि इस कठिन घड़ी में राज्य सरकार और पार्टी परिवार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत रामदास सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन पार्टी के एक निष्ठावान, कर्मठ और जमीन से जुड़े नेता थे। उनके निधन से न केवल झामुमो बल्कि पूरे राज्य की राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में झामुमो के विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे। इचागढ़ की विधायक सविता महतो ने भावुक स्वर में कहा कि रामदास सोरेन के निधन से राज्य ने एक सच्चा जननायक खो दिया है। विधायक मंगल कालिंदी, विधायक समीर मोहंती समेत कई वरिष्ठ नेता भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे और परिवारजनों के साथ संवेदना साझा की।
