---Advertisement---

सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे जमशेदपुर, पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के परिवार से मिले; श्रद्धांजलि दी

On: August 20, 2025 4:32 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और घाटशिला से विधायक रहे दिवंगत रामदास सोरेन को आज पूरे सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ बुधवार को जमशेदपुर पहुंचे और घोड़ाबांधा स्थित उनके आवास पर जाकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि इस कठिन घड़ी में राज्य सरकार और पार्टी परिवार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है।


मुख्यमंत्री ने दिवंगत रामदास सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन पार्टी के एक निष्ठावान, कर्मठ और जमीन से जुड़े नेता थे। उनके निधन से न केवल झामुमो बल्कि पूरे राज्य की राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में झामुमो के विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे। इचागढ़ की विधायक सविता महतो ने भावुक स्वर में कहा कि रामदास सोरेन के निधन से राज्य ने एक सच्चा जननायक खो दिया है। विधायक मंगल कालिंदी, विधायक समीर मोहंती समेत कई वरिष्ठ नेता भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे और परिवारजनों के साथ संवेदना साझा की।

श्रद्धांजलि सभा में प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए। सभी ने दिवंगत नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके आदर्शों को याद किया।


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोनारी एयरपोर्ट के रास्ते जमशेदपुर पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। वहां से वे सड़क मार्ग से सीधे दिवंगत नेता के आवास पहुंचे। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री रांची लौट गए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

मनरेगा को पुनः बहाल करने के लिए जिला कांग्रेस का अम्बेडकर के प्रतिमा के समक्ष धरना व उपवास कार्यक्रम आयोजित

युवा कांग्रेसियों में जोश फूंकने पहुंची यूथ कांग्रेस झारखंड प्रभारी नवनीत कौर,बोली पंजाब से..!

भाजपा नव नियुक्त जिला अध्यक्षों का प्रदेश कार्यालय में स्वागत समारोह आयोजित,आवश्यक दिशा निर्देश

तेनुघाट में बुद्धिजीवी विचार मंच का नववर्ष मिलन समारोह, मंत्री योगेंद्र प्रसाद तथा AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया हुए शामिल

गायत्री परिवार के तत्वाधान में डीएसएम स्कूल पर एक्सीलेंस काशीडीह में रक्तदान शिविर,205 यूनिट रक्त संग्रह

इंफोसिस साइंस फाउंडेशन ने उत्कृष्ट शोधकर्ताओं को इंफोसिस प्राइज़ 2025 से किया सम्मानित