---Advertisement---

फुलवरिया गांव में आजादी के बाद पहली बार पहुंचेगी बिजली, दशकों पुरानी प्रतीक्षा हुई पूरी

On: August 20, 2025 5:27 PM
---Advertisement---

कोडरमा: जिला मुख्यालय से सटे कोडरमा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 स्थित फुलवरिया गांव के लोगों की दशकों पुरानी प्रतीक्षा अब पूरी होने वाली है। आजादी के बाद से अब तक बिजली आपूर्ति से वंचित रहे इस इलाके में आखिरकार बिजली पहुंचाने का कार्य शुरू हो गया है। विधायक डॉ. नीरा यादव ने शनिवार को विधिवत खंभा लगाने के कार्य का शिलान्यास किया, जिसके बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

फुलवरिया गांव की सबसे बड़ी बाधा उसका भौगोलिक स्थान रहा। यह इलाका वन क्षेत्र और वन्यजीव अभ्यारण्य के बीच आता है। इस कारण बिजली आपूर्ति के लिए वन विभाग की अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) मिलना वर्षों से टलता रहा। अब जब वन विभाग से अनुमति मिल चुकी है, तब जाकर इस दिशा में ठोस कदम उठाया जा सका है।

बिजली के अभाव में फुलवरिया गांव के आदिवासी बहुल समुदाय को लंबे समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिला मुख्यालय के पास होने के बावजूद गांव अंधेरे में डूबा रहता था। ग्रामीणों ने कई बार अपनी आवाज बुलंद की और पिछले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में ‘बिजली नहीं तो वोट नहीं’ का नारा भी दिया था। यह दबाव अंततः रंग लाया और आज फुलवरिया में बिजली सप्लाई का काम शुरू हो चुका है।

बिजली आपूर्ति की शुरुआत को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखते ही बन रहा है। गांव के लोग कहते हैं कि अंधेरे और कठिनाइयों से जूझते हुए उन्होंने दशकों गुजार दिए, लेकिन अब बच्चों की पढ़ाई से लेकर गांव के विकास तक, हर उम्मीद रोशन होने जा रही है।

उद्घाटन के मौके पर विधायक डॉ. नीरा यादव ने कहा कि अगले 15 दिनों के भीतर फुलवरिया में बिजली की जगमगाहट दिखाई देगी। उन्होंने कहा, “यहां के लोगों ने वर्षों तक इंतजार किया है। अब न केवल बिजली बल्कि सड़क और पेयजल की समस्या का भी समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।”

नगर पंचायत की परिधि में शामिल होने के बावजूद फुलवरिया अब तक सुदूर ग्रामीण इलाकों की सूची में गिना जाता था। बिजली आपूर्ति शुरू होने के बाद अब गांव को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने का रास्ता आसान हो जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now