---Advertisement---

हजारीबाग पुलिस की सबसे बड़ी रेड: देह व्यापार में लिप्त 17 होटल संचालक-कर्मी भेजे गए जेल, कपल्स परिजनों के हवाले

On: August 20, 2025 10:09 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: ‌जिले की पुलिस ने देह व्यापार के गोरखधंधे पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिस की छह टीमों ने एनएच-33 रांची-पटना रोड पर स्थित कई होटलों और रेस्टोरेंट्स में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान 30 जोड़े युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया, जिन्हें पूछताछ के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं 17 होटल संचालक एवं प्रबंधकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में शामिल सभी 6 होटलों को सील कर दिया है।

किन होटलों पर गिरी गाज

पुलिस ने जिन होटलों पर कार्रवाई की है, उनमें होटल सिद्धि विनायक, होटल स्पाएसी विला, होटल 2 ईट, होटल वर्णिका, होटल 7 डेज़ और होटल रुकमणी शामिल हैं। बताया गया कि ये होटल बिना किसी पहचान पत्र और नाम दर्ज किए युवक-युवतियों को केवल यौन गतिविधियों के लिए कमरे उपलब्ध कराते थे। इतना ही नहीं, होटल संचालक खुद कॉन्ट्रासेप्टिव भी उपलब्ध कराते थे।

गुप्त सूचना के बाद हुई रेड

एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि हाईवे किनारे कुछ होटलों में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इसकी पुष्टि के लिए पहले रेकी करवाई गई और फिर सदर एसडीपीओ अमित आनंद के नेतृत्व में छह अलग-अलग टीम बनाई गईं। टीम में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और महिला पुलिस बल को शामिल कर मंगलवार को एक साथ छापेमारी की गई।

छात्रों और युवाओं पर गलत असर की चिंता

एसपी ने कहा कि इस तरह का धंधा छात्रों और युवाओं पर गलत प्रभाव डाल सकता है। हजारीबाग एक शैक्षणिक हब है, यहां चतरा, कोडरमा और गिरिडीह से बड़ी संख्या में छात्र पढ़ाई करने आते हैं। ऐसे में इस तरह की गतिविधियां जिले की छवि को भी धूमिल करती हैं।

गिरफ्तार होटल संचालकों की सूची

गिरफ्तार किए गए होटल मालिकों और प्रबंधकों की पहचान अजय कुमार, धीरज कुमार, शिशु कुमार, नवीन कुमार, विशाल कुमार, रंजीत कुमार, युवराज मेहता, अजीत कुमार, शुभम कुमार, बबलू कुमार, जयंत मांझी, रामदेव कुमार, दिलीप कुमार और संजय कुमार के रूप में हुई है। सभी हजारीबाग, गिरिडीह और आसपास के जिलों के निवासी बताए जा रहे हैं। इनमें से कुछ होटल संचालक कोलकाता से जुड़े हुए हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इसका नेटवर्क कोलकाता तक फैला है या नहीं।

छापेमारी में यह भी खुलासा हुआ कि एक व्यक्ति सर्वे का काम करता था और वही लड़के-लड़कियों को होटल तक पहुंचाने का काम करता था। पुलिस यह पता लगा रही है कि क्या सभी होटलों में कोई आपसी संबंध या गठजोड़ था।

गिरफ्तार सभी 17 होटल संचालकों और प्रबंधकों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 292, 296, 318(4), 338, 336(3), 61(2) तथा अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now