---Advertisement---

मझिआंव: शिक्षा विभाग के कर्मी का निधन, ऑक्सीजन की कमी बनी मौत का कारण

On: August 21, 2025 5:14 PM
---Advertisement---

मझिआंव: शिक्षा विभाग में कार्यरत स्वर्गीय राजीव कुमार दुबे (पिता स्व. गोपाल दुबे, ग्राम बलियारी निवासी) का निधन मंगलवार को हो गया। बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात सांस लेने में दिक्कत होने पर उनकी पत्नी इंदू देवी और बेटा विशाल कुमार उन्हें लेकर गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचे।

परिजनों का आरोप है कि गंभीर हालत में भर्ती करने के बावजूद अस्पताल प्रशासन ने समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं कराया। देर रात लगभग साढ़े बारह बजे उन्हें रेफर कर दिया गया। ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे राजीव दुबे ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया।

मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव बलियारी (सोन नदी तट) पर किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र विशाल कुमार ने दी। राजीव दुबे अपने पीछे पत्नी इंदू देवी, पुत्र विशाल कुमार और पुत्री सौम्या सिंपी (तीनों बच्चों) को छोड़ गए हैं। परिवार और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

उनके निधन पर शिक्षा विभाग के सहकर्मियों और ग्रामीणों ने गहरा शोक व्यक्त किया। शोक व्यक्त करने वालों में बीआरसी प्रभारी प्रदीप शुक्ला, एमडीएस प्रभारी रामानंद तिवारी, प्रधानाचार्य बलजीत सिंह, प्रबीन दुबे, मनोज मिश्रा, सुनेश, दिलीप कुमार समेत बड़ी संख्या में विभागीय कर्मचारी और ग्रामीण शामिल रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now