रामगढ़: 6 दिन से लापता CCL कर्मी का शव कार सहित तालाब से बरामद, इलाके में सनसनी

On: August 21, 2025 9:31 PM

---Advertisement---
रामगढ़: जिले के कुज्जू ओपी क्षेत्र से बीते छह दिनों से लापता सीसीएल कर्मी मंसू साव (50 वर्ष) का शव गुरुवार को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने सरना पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे स्थित तालाब से उनकी कार सहित शव को हाइड्रा की मदद से बाहर निकाला। शव मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए।
जानकारी के मुताबिक मंसू साव 16 अगस्त (शनिवार) को सीसीएल कुज्जू में बिजली से संबंधित सेकेंड शिफ्ट की ड्यूटी पूरी कर रात को अपने घर बड़गांव (चैनपुर) लौट रहे थे। रास्ते में उनका अचानक संपर्क टूट गया। परिवार के लोग जन्माष्टमी पूजा का सामान मंगाने के लिए लगातार उन्हें फोन कर रहे थे, लेकिन रात 11:20 बजे के बाद उनका मोबाइल अचानक बंद हो गया।
17 अगस्त को मंसू साव के पुत्र ने पिता की गुमशुदगी की सूचना कुज्जू ओपी में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस लगातार उनकी खोज में जुट गई। मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग, सीसीटीवी फुटेज खंगालने और इलाके की गहन तलाशी के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिला।
थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में मंसू साव की कार कई जगहों पर चलते हुए दिखी, लेकिन आराकाटा के बाद गाड़ी का कोई अता-पता नहीं चला। पुलिस ने रिश्तेदारों से पूछताछ, जंगलों की तलाशी और बाइक दस्ते बनाकर इलाके की घेराबंदी की। इसी दौरान सरना स्थल के पास तालाब किनारे पेड़-झाड़ियों के टूटे होने से शक गहराया। जब गोताखोरों को तालाब में उतारा गया तो पानी के अंदर एक गाड़ी डूबी हुई पाई गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद गाड़ी को बाहर निकाला गया। गाड़ी के अंदर से मंसू साव का शव बरामद हुआ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया है। घटना को लेकर इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोग यह सवाल भी उठा रहे हैं कि आखिर यह दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई साजिश। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।