---Advertisement---

शराब घोटाला मामले में अमित प्रभाकर सलौंकी को जमानत, IAS विनय चौबे समेत कई आरोपी पहले ही बाहर

On: August 22, 2025 6:02 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड शराब घोटाले में गिरफ्तार मैनपावर सप्लाई एजेंसी सुमित फैसिलिटीज के निदेशक अमित प्रभाकर सलौंकी को बड़ी राहत मिली है। गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की विशेष अदालत ने उन्हें जमानत दे दी।

जुलाई में हुई थी गिरफ्तारी

ACB ने जुलाई 2025 में सलौंकी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से वे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में न्यायिक हिरासत में थे। उन पर आरोप है कि उनकी कंपनी ने वर्ष 2022-23 में झारखंड में मैनपावर सप्लाई के दौरान घोटाले से जुड़े लेन-देन में अनियमितताएं की थीं।

IAS विनय चौबे समेत कई को मिली डिफॉल्ट बेल

इस केस में IAS विनय चौबे समेत कई बड़े अधिकारी और कारोबारी भी आरोपी हैं। चार्जशीट समय पर दाखिल न हो पाने के कारण विनय चौबे और अन्य आरोपियों को पहले ही डिफॉल्ट बेल मिल चुकी है। अब कोर्ट ने अमित प्रभाकर सलौंकी को भी राहत प्रदान कर दी है।

घोटाले की जांच जारी

झारखंड में शराब नीति लागू करने के बाद हुए इस घोटाले में करोड़ों रुपये के लेन-देन पर सवाल उठे थे। एसीबी की जांच में कई अधिकारियों, माफियाओं और सप्लाई एजेंसियों की संलिप्तता सामने आई थी। हालांकि, समय पर चार्जशीट दाखिल न हो पाने से अभियोजन पक्ष को लगातार झटका लग रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now