झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से, पहले दिन पेश होगा वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट

On: August 22, 2025 10:20 AM

---Advertisement---
रांची: झारखंड विधानसभा का पूरक मानसून सत्र 22 अगस्त से शुरू हो रहा है। सत्र की पहली ही बैठक में चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 का प्रथम अनुपूरक बजट सदन में पेश किया जाएगा। अनुमान है कि सरकार लगभग 4000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त मांग सदन से कर सकती है।
सत्र की शुरुआत शोक प्रस्ताव से होगी। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड आंदोलन के प्रणेता शिबू सोरेन तथा पूर्व मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी जाएगी। गौरतलब है कि शिबू सोरेन के निधन के कारण 1 अगस्त से बुलाए गए मानसून सत्र को 4 अगस्त को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा था।
सत्र में प्रमुख मुद्दे
पूरक मानसून सत्र 28 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान कई अहम विषयों पर बहस की संभावना है।
25 अगस्त को अनुपूरक बजट पर विस्तृत वाद-विवाद होगा।
सत्र के दौरान सत्ताधारी दलों की ओर से दिवंगत शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग उठ सकती है।
विपक्ष सरकार को अतिवृष्टि, नगड़ी में रिम्स-टू की स्थापना, गोड्डा में सूर्या हांसदा एनकाउंटर, शराब घोटाला मामले में समय पर चार्जशीट दाखिल न होने से आरोपियों को मिली जमानत, तथा अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक किए जाने जैसे मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है।
इस सत्र में राज्य सरकार कई अहम विधेयक पेश कर सकती है, जिनमें प्रमुख हैं:
1. झारखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक, 2025
2. झारखंड कोचिंग सेंटर (नियंत्रण एवं विनियमन) विधेयक, 2025
3. झारखंड सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (विशेष छूट) विधेयक, 2025
झारखंड में हाल ही में हुई भारी बारिश और उससे उत्पन्न आपदा की स्थिति को देखते हुए अतिवृष्टि पर विशेष चर्चा भी सत्र के एजेंडे में शामिल है। सत्र के दौरान सरकार विकास योजनाओं और विधायी कार्यों को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी, वहीं विपक्ष विधि-व्यवस्था और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों पर सरकार को घेरने का पूरा प्रयास करेगा। ऐसे में यह सत्र राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम और टकराव भरा रहने की संभावना है।