---Advertisement---

नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रांची रेल मंडल से गुजरने वाली 6 ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

On: August 22, 2025 1:09 PM
---Advertisement---

रांची: बिलासपुर मंडल के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस तकनीकी काम का सीधा असर रांची रेल मंडल से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों पर पड़ा है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है।

रद्द की गई ट्रेनों की सूची

17005 हैदराबाद–रक्सौल एक्सप्रेस : 21 अगस्त को रद्द

17006 रक्सौल–हैदराबाद एक्सप्रेस : 24 अगस्त को रद्द

17321 वास्को डी गामा–जसीडीह एक्सप्रेस : 22 अगस्त को रद्द

17322 जसीडीह–वास्को डी गामा एक्सप्रेस : 25 अगस्त को रद्द

22358 गया–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस : 27 अगस्त को रद्द

22357 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–गया एक्सप्रेस : 29 अगस्त को रद्द


रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा की योजना बनाने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें।


रांची–गोमती नगर द्वि-साप्ताहिक ट्रेन की मांग

इधर, जोनल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति (ZRUCC) के सदस्य अरुण जोशी ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा को पत्र लिखकर रांची–गोमती नगर के बीच नई ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग रखी है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल रांची–बनारस एक्सप्रेस सप्ताह में केवल पांच दिन चलती है। बाकी दो दिन (बुधवार और रविवार) इसकी रेक हटिया स्टेशन पर खड़ी रहती है। इस उपलब्ध रेक का प्रभावी उपयोग करते हुए। रांची–लोहरदगा–टोरी–डालटनगंज–सासाराम–वाराणसी–अयोध्या होकर गोमती नगर तक द्वि-साप्ताहिक ट्रेन सेवा चलाई जा सकती है।

अरुण जोशी ने तर्क दिया कि सोननगर–रिचुघुटा खंड पर तीसरी लाइन शुरू हो जाने से ट्रैफिक लोड कम हुआ है और समयपालन में सुधार आया है। ऐसे में नई ट्रेन सेवा न केवल व्यावहारिक होगी बल्कि यात्रियों को बड़ी राहत देगी और रेलवे को अतिरिक्त राजस्व भी प्राप्त होगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now