---Advertisement---

रांची: कैंब्रिज इंस्टिट्यूट में चतुर्थवर्गीय कर्मियों के बीच ड्रेस का वितरण

On: August 22, 2025 5:32 PM
---Advertisement---

रांची: कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एल्युमुनाई एसोसिएशन (सीटा) की ओर से संस्थान में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को ड्रेस कोड का वितरण किया गया. इसके तहत एक दर्जन से अधिक कर्मियों को पैंट शर्ट दिया गया है. इसके पूर्व संस्थान में कार्यरत महिला कर्मियों को भी साड़ी सेट का वितरण किया था. मौके पर उपस्थित सीटा की अध्यक्ष व उपप्रचार्य प्रो रसिका नवनीत सिंह ने कहा कि कर्मियों के लिए ड्रेस कोड़ लागू किया गया है. ताकि समानता का भाव बना रहे. यूनिफार्म पाकर कर्मी काफ़ी ख़ुश हुए. और एल्युमुनाई एसोसिएशन के सदस्यों को धन्यवाद प्रकट किया.

मौके पर डॉ ए भट्टाचार्य, डॉ नवीन सिन्हा, डॉ शालिनी सिंह, प्रो अरशद उस्मानी, प्रो प्रशांक मनी आदि शिक्षक मौजूद थे.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now