---Advertisement---

पूजा पाल ने अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘विधवा का गुनाह दिखा, BJP को वोट देने वाली अपनी पत्नी का नहीं, मेरी हत्या हुई तो…’

On: August 22, 2025 8:59 PM
---Advertisement---

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति इन दिनों चायल सीट से विधायक पूजा पाल को लेकर गरमाई हुई है। समाजवादी पार्टी से निष्कासित होने के बाद उन्होंने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर और चुभते आरोप लगाए हैं। पूजा पाल ने दो पन्नों का विस्तृत पत्र लिखकर सोशल मीडिया (एक्स) पर साझा किया है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट कहा है कि,“अगर मेरी हत्या होती है तो इसके लिए वास्तविक दोषी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव होंगे।”

बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने पर निष्कासन पर सवाल

पत्र में पूजा पाल ने अखिलेश यादव के ‘डबल स्टैंडर्ड’ पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा कि उन्हें बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी को वोट देने के कारण पार्टी से बाहर कर दिया गया, जबकि खुद अखिलेश यादव ने दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को वोट दिया था।

उन्होंने कहा, “एक विधवा अति पिछड़ी जाति की बेटी को आप गुनहगार मानते हैं। लेकिन जब आपकी पत्नी खुद BJP को वोट देती हैं तो वह गुनाह नहीं माना जाता।”

विधायक ने अखिलेश यादव पर निजी स्वार्थ में राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कई बार कांग्रेस और बसपा को भी वोट दिलाया, ताकि अपनी ‘सैफई प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी’ को बढ़ाया जा सके। उन्होंने तंज कसा कि, “जब आप अपने फायदे के लिए दूसरे दलों को वोट दे सकते हैं तो मुझे न्याय दिलाने वाले को धन्यवाद देना गुनाह कैसे हो गया?”

योगी और केशव मौर्य से नजदीकी

हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ करने और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात के बाद से ही पूजा पाल के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थीं। अब उनके इस पत्र ने राजनीतिक हलचल और बढ़ा दी है।

पति की हत्या का दर्द, सपा पर अपराधियों का समर्थन करने का आरोप

अपने पत्र में पूजा पाल ने प्रयागराज में अपने पति की हत्या का जिक्र भी किया। उन्होंने लिखा कि उनके पति को दिनदहाड़े दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी गई थी। आरोप लगाया कि उस समय समाजवादी पार्टी अपराधियों के साथ खड़ी रही और न्याय दिलाने के बजाय हत्यारों का बचाव करती रही।

उन्होंने कहा, “भाजपा की सरकार में अपराधियों को सजा मिली और हमें न्याय मिला। लेकिन सपा और सैफई परिवार ने हमेशा हत्यारों का साथ दिया।”

विधायक ने दावा किया कि उन्हें सोशल मीडिया पर गालियां दी जा रही हैं और जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं। उन्होंने लिखा, “अब मुझे मौत से भी डर नहीं है। मेरे पति के हत्यारों को सजा मिल चुकी है। अगर मेरी भी हत्या होती है तो इसके जिम्मेदार अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी होंगे।”

पूजा पाल का यह पत्र सामने आने के बाद यूपी की राजनीति में नया तूफान खड़ा हो गया है। भाजपा खेमे में इसे सपा के खिलाफ बड़ा हथियार माना जा रहा है, वहीं अब तक समाजवादी पार्टी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now