---Advertisement---

रांची नगर निगम ने जारी की 500 बड़े बकायेदारों की सूची, 10 दिन में भुगतान नहीं करने पर होगी कार्रवाई

On: August 23, 2025 7:53 AM
---Advertisement---

रांची: रांची नगर निगम (RMC) ने शुक्रवार को पांच सौ बड़े कर बकायेदारों की सूची आम सूचना के जरिए सार्वजनिक कर दी है। निगम ने यह सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड की है। ये वे बकायेदार हैं, जिनपर होल्डिंग टैक्स मद में लंबे समय से बकाया चला आ रहा है और लगातार राशि बढ़ती जा रही है।

नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव के निर्देश पर यह सूची जारी की गई है। निगम ने साफ किया है कि सूची में शामिल सभी बकायेदारों को 10 दिन का समय दिया गया है। यदि इस अवधि में बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो झारखंड नगरपालिका अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई के साथ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

सबसे ज्यादा बकाया BIT मेसरा पर

नगर निगम की सूची के अनुसार, 10 लाख रुपये से अधिक कर मद में बकाया रखने वाले 10 बड़े प्रतिष्ठान और संस्थान शामिल हैं। इनमें सबसे अधिक बकाया सरकुलर रोड स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) पर है, जिसपर 16.54 लाख रुपये से ज्यादा का बकाया दर्ज है।

दूसरे नंबर पर सरस्वती विद्या मंदिर, धुर्वा है, जिसपर 14.89 लाख रुपये का बकाया है। वहीं, ISM पुंदाग कैंपस पर 12.05 लाख, राज अस्पताल कैंपस (हरीश मुंजाल) और फिरायालाल पब्लिक स्कूल पर 11.35 लाख रुपये का बकाया दर्ज है। इसके अलावा –

DAV पब्लिक स्कूल (क्षेत्रीय निदेशक के मार्फत) – 10.79 लाख

हिन्दुस्तान बिल्डिंग, मेन रोड (गोविंद प्रसाद भाला व रामअवतार भाला के नाम से) – 10.34 लाख

सुशील लोहिया, कचहरी रोड – 10.33 लाख

इला रानी, कमल कुमार सिंह, प्रकाश यादव (कोकर) – 9.84 लाख रुपये


अन्य श्रेणियों में भी सैकड़ों बकायेदार

5 से 10 लाख रुपये तक बकाया रखने वाले – 15 बकायेदार

1 से 5 लाख रुपये तक बकाया रखने वाले – 369 लोग

86 हजार से 1 लाख रुपये तक बकाया रखने वाले – 109 लोग


निगम की सख्त चेतावनी

नगर निगम ने कहा है कि कर वसूली को लेकर अब कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। सूची में शामिल सभी संस्थानों और व्यक्तियों को अंतिम मौका दिया गया है। तय समय सीमा में भुगतान न करने वालों पर संपत्ति जब्ती, सीलिंग और विधिक कार्रवाई जैसे कठोर कदम उठाए जाएंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now