---Advertisement---

बोकारो: एसिड से जलाकर छात्र की हत्या, जंगल से मिला शव

On: August 23, 2025 1:59 PM
---Advertisement---

बोकारो: जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराडीह गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 17–18 वर्षीय छात्र सूरज महतो का शव शुक्रवार शाम जंगल से बरामद किया गया। शव पर जलने के कई निशान मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि छात्र की हत्या एसिड से जलाकर की गई है।

परिजनों के अनुसार सूरज बुधवार शाम से ही लापता था। लगातार खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। शुक्रवार शाम को गांव के कुछ लोग मवेशी चराने जंगल गए थे, तभी उनकी नजर एक शव पर पड़ी। सूचना मिलते ही गांववाले वहां पहुंचे और शव की पहचान सूरज महतो के रूप में की।

सूचना पाकर बेरमो सर्किल इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह और नावाडीह थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से सूरज का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

सर्किल इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर जलने के कई गंभीर निशान हैं। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि छात्र को एसिड से जलाकर हत्या की गई है। हालांकि, अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।

पुलिस ने कहा कि परिजनों से भी कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। फिलहाल हत्यारों की पहचान और हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर लिया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now